ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर खाई में गिरा

ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर खाई में गिरा


बिलरियागंज। नीलगाय बचाने के चक्कर मे बुधवार की देर रात जलालपुर के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे गहरी खाईं में जा गिरा। जान पर जोखिम देख चालक ट्रैक्टर से कूद गया। इस घटना में चालक को गंभीर चोटें आई हैं । क्षेत्र के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा है।थाना महराजगंज के महाजी सिंहवारा निवासी 35 वर्षीय राजू यादव पुत्र राजमन बिलरियागंज बाजार से रात में ट्रैक्टर ट्राली से बालू गिरा कर घर जा रहा था। जलाल पुर के पास सामने एक नीलगाय आ गयी। उसे बचाने में ट्रैक्टर अनियंत्रत हो कर खाई में जा गिरा। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। घायल को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराये।