विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल तैयार कर बच्चों ने मोहा मन

विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल तैयार कर बच्चों ने मोहा मन


शहर के रैदोपुर में स्थित राहुल मेमोरियल जूनियर एके डमी के तत्वाधान में शुक्र वार को विज्ञान प्रदर्शनी व राहुल स्मृति स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि डीएम नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने महापंडित राहुल सांस्कृत्यायन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया।


विद्यालय परिसर मेंलगी विज्ञान प्रदर्शन का डीएम नागेन्द्र प्रसाद सिंह का अवलोकन करते हुए बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देख कर खुशी जाहिर की। उन्होने ने विज्ञान प्रदर्शनी एवं कला,साहित्य,गैलरी बच्चों के विकास के लिए महत्वपूर्ण संसाधन बताते हुए उन्होंने अपना बहुमूल्य सुझाव दिया।


विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने चन्द्रयान-2, प्रदूषण निस्तारण यंत्र, 3-डी डायमेंशन, ब्रह्माण्ड में सभी नक्षत्रों का वृहद मांडल तथा मीरर इल्यूजन प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में सुर, कबीर, तुलसी , मुंशी प्रेमचंद तथा महापंडित राहुल सांस्कृत्यायन आदि कवियों की रचनाओं को बच्चों ने बडे ही मनमोहक ढंग से चार्ट पर बनाया गया था।


इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव, इन्द्रासन सिंह, समाजसेवी प्रवीण सिंह, प्रबन्धक कन्हैया लाल, ध्रुवमित्र शास्त्री, वशिष्ठ सिंह, अनिल चतुर्वेदी, साहित्यकार पंकज गौतम, सोनी पांडेय आदि लोग शामिल रहे। विद्यालय की प्रबन्धक कन्हैया लाल व प्रधानाध्यापिका मीनू राय ने आगन्तुकों ने आभार व्यक्त किया।