कोरोना : वाराणसी के 13 होटल 14 दिनों के लिए सील, मुकदमा भी दर्ज
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर एक तरफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तो कई होटल लापरवाही बरत रहे हैं। अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ शुभांगी शुक्ला और सीओ कैंट मो. मुश्ताक ने शनिवार दिन में औचक चेकिंग की। इस दौरान 13 होटलों में गड़बड़ियां मिलने पर उन्हें 14 दिनों के लिए सील कर दिया गया।
होटल हॉलीडे इन में विदेशी पर्यटक थे, लेकिन इसकी सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई थी। इसके अलावा मित्रम-जियोन इन, पॉल इन, होम स्टे, माही इन, श्री कुंज में भी गड़बड़ियां मिलीं। अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय ने होटल आनन्द लॉज, प्रदीप गेस्ट हाउस, त्रिवेणी गेस्ट हाऊस के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया। इन होटलों में थर्मल स्कैनर से जांच नहीं की जा रही थी। महामारी अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा था।वहीं, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम और द्वितीय ने नियम का पालन न करने पर दो रेस्टोरेंट, दो अस्पताल को नोटिस जारी किया। सुंदरपुर में महात्मा मेमोरियल एकेडमी खुलने पर इसे सील कर दिया गया।
दूसरी ओर, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और जनता कर्फ्यू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस टीम शनिवार सुबह से मुस्तैद हो गई। थानावार सिपाही टुकड़ों में बंटे और मुहल्ले-मुहल्ले जाकर घरों तक गये और लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह दी। उन्होंने रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घरों से न निकलने की अपील की। सिगरा, चेतगंज, कोतवाली, लंका, कैंट, भेलूपुर, आदमपुर, कोतवाली, सारनाथ, मंडुवाडीह, लक्सा समेत अन्य आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चलाया।
घर-घर जाकर लोगों को न केवल जागरूक किया गया, बल्कि दवा दुकानों में औचक निरीक्षण कर सेनेटाइजर और मास्क देखा। रात आठ बजे के बाद कोई भी दुकान न खोलने को कहा गया। अभियान में फैंटम दस्ता भी लगा रहा। गलियों में घूमकर लोगों को जागरूक किया गया। कैंट और परेड कोठी के पास होटलों में जाकर सेनेटाइजर चेक किया गया। जहां सेनेटाइजर नहीं मिला, तत्काल खरीदवाकर रखवाया गया। डीरेका में और कैंट स्टेशन के पास रेल कॉलोनियों में आरपीएफ ने अभियान चलाया। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई। आसपास बेवजह घूमते लोगों को घर जाने के लिए कहा गया। घुमंतू परिवार को सफाई रखते हुए एक जगह रहने के लिए कहा गया।